सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को कर्मचारी भविष्य िधि संगठन (EPFO) की ओर से बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. ईपीएफओ की ओर से 2 हजार 859 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2 हजार 674 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का वर्गीकरण
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2 हजार 674 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 999 पद, एससी (SC) के लिए 259 पद, एसटी (ST) के लिए 273 पद, ओबीसी (OBC) के लिए 514 पद, और ईडब्ल्यूएस (EWS) के 529 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही 185 पदों पर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के तहत अनारक्षित वर्ग के 74 पदों, एससी (SC) के 28 पदों, एसटी (ST) के 14 पदों, ओबीसी (OBC) के 50 पदों और ईडब्ल्यूएस (EWS) के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
2 हजार 859 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी विषय से स्नातक पास होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी (ENGLISH) टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी (HINDI) टाइपिंग आना अनिवार्य रखा गया है. वहीं स्टेनोग्राफर के पदों पर उम्मीदवार का 12वीं पास होना रखा गया है. साथ ही डिक्टेशन-10,मिनट 80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन- 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
ईपीएफओ में निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा.
चयन प्रक्रिया
2 हजार 859 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कमप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), स्टेनो स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों काचयन होगा.
वेतनमान
दो वर्गों में निकाली गई इस भर्ती में वेतनमान भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर चयन होने पर 29 हजार 200 रुपये से 92 हजार 300 रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा वहीं स्टेनोग्राफर के पद पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 25 हजार 500 रुपये से 81 हजार 100 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.