इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, 1 लाख रुपये से ज्यादा तक मिलेगी सैलेरी

अगर आप इंडियन नेवी में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है, युवाओं के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका  है. 372 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की वेबसाइट https://joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 372 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई रखी गई है

शैक्षणिक  योग्यता

इंडियन नेवी में निकाली गई 372 पदों इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए, या फिर किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से संबंधित डिसिप्लिन में डिग्री होनी चाहिए

आयु सीमा

 372 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है.  हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी

वेतन

372 पदों की भर्ती में सिलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक वेतन दी जाएगा

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 278 रुपए भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. इसके होम पेज पर ‘जॉइन बाय SSC ’ ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Navy SSC Entry Session January 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. ध्यान रहे कि आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img