तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, परीक्षा को लेकर तैयारी तेज

48 हजार पदों पर होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैयारी जहां लगभग पूरी कर ली गई है. तो वहीं अब प्रशासन द्वारा भी भर्ती परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी गई है. 25 फरवरी से 1 मार्च तक जयपुर में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जयपुर में चार स्थानों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे. जिससे कानून व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे.

जयपुर में 4 स्थानों पर बनाए जाएंगे अस्थाई बस स्टैंड

5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित होने जा रही लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था और यातायात के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए ये अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे. जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टैंड, टोंक रोड स्थित तारों की कूंट, अजमेर रोड स्थित बदरवास नारायण विहार तिराहा, सीकर रोड स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं.

5 दिनों तक 9 पारियों में होगी परीक्षा

25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में करीब 10 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 25 फरवरी को सुबह पहली पारी में लेवल-1 के 21 हजार पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जहां करीब 2 लाख 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 

बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तो वहीं परीक्षा को लेकर समय समय पर दिशा निर्देश भी बोर्ड की ओर से जारी किए गए हैं. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन दो पारियों में किया जाएगा. पहले दिन सुबह पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं 25 फरवरी दोपहर दूसरी पारी के साथ ही 1 मार्च सुबह पहली पारी तक लेवल-2 के 8 विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img