राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी: 25 जुलाई तक करें अप्लाई

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है जिसके तहत अलग-अलग सब्जेक्ट के 1913 पदों पर असिस्टेंट ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। 21 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

आरपीएससी में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 60,700 से लेकर 92 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स (इन पदों पर होगी भर्ती)

  • बॉटनी: 70 पद
  • केमेस्ट्री: 81 पद
  • मैथ: 53 पद
  • फिजिक्स: 60 पद
  • जूलॉजी: 64 पद
  • ए.बी.एस.टी: 86 पद
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
  • ई.ए.एफ.एम: 70 पद
  • जियोलॉजी: 6 पद
  • लॉ: 25 पद
  • इकोनॉमिक्स: 103 पद
  • इंग्लिश: 153 पद
  • जियोग्राफी: 150 पद
  • हिंदी: 214 पद
  • हिस्ट्री: 177 पद
  • सोशियोलॉजी: 80 पद
  • फिलॉसफी: 11 पद
  • पॉलिटिकल साइंस: 181 पद
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 45 पद
  • संस्कृत: 76 पद
  • उर्दू: 24 पद
  • पंजाबी: 1 पद
  • लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
  • साइकोलॉजी: 10 पद
  • राजस्थानी: 6 पद
  • सिंधी: 3 पद
  • जैनोलॉजी: 1 पद
  • गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 1 पद
  • मिलिट्री: 1 पद
  • आर्ट हिस्ट्री: 2 पद
  • म्यूज़ियोलॉजी: 2 पद
  • ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
  • म्यूजिक: 18 पद
  • एप्लाइड आर्ट: 5 पद
  • पेंटिंग: 5 पद
  • मूर्तिकला: 4 पद
  • म्यूजिक तबला: 2 पद
  • एग्रीकल्चर: 16 पद

सिलेक्शन प्रोसेस

1913 पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। टेस्ट में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे जिस में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को और इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आरपीएससी द्वारा निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए शुल्क देना होगा जिसमें जनरल केटेगरी और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए शुल्क ₹600 तय की गई है। वही नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है।

आयु सीमा

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच रखी गई है। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता

आरपीएससी द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करें सभी उम्मीदवारों के पास 55% के साथ m.a. की डिग्री होनी आवश्यक है। वही उनका UGC NET या CSIR NET क्लियर किया हुआ होना जरूरी है।

ऐसे करें अप्लाई

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2.इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्यूटमेंट पेपर क्लिक करें

3.अब उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करो

4.फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।

5.अब उम्मीदवार अपना फॉर्म सबमिट करें

6.इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले।

7.अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट याद से निकाल ले |

By-Sneha

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img