सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में 1600 पदों पर वैकेंसी निकली है।
A-ग्रेड अधिकारी स्तर के पदों पर भर्तियां की जाएगी
जिसके तहत विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में क्लर्क से लेकर A-ग्रेड अधिकारी स्तर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 8 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद अगस्त में CBT टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
केंद्र सरकार में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर इक्यासी हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।