अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9 हजार 712 पदों पर निकाली गई शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जारी है. राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में संविदा पर 9 हजार 712 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हुई थी जो 1 मार्च तक जारी रहेगी. ऐसे में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा के आधार पर फिक्स मानदेय पर की जाएगी.
31 मार्च तक होंगे आवेदन
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर निकाली गई शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू की गई थी. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर होने वाली इस भर्ती सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी और गणित साथ ही सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के पदों पर आयोजित होगी.
भर्ती के लिए योग्यता
सहायक अध्यापक लेवल-1 की शैक्षणिक योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से पास होना अनिवार्य रहेगा. प्रशैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल प्रथम की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो. इसके साथ ही सहायक अध्यापक लेवल-2 के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ गणित-विज्ञान वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है. प्रशैक्षिक योग्यता में बैचलर ऑफ एज्युकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल-2 की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो
9 हजार 712 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9 हजार 712 पदों पर संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जिसमें नॉन टीएसपी के 9 हजार 108 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं टीएसपी एरिया के 604 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के स्तर को सुधारने की कवायद
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरूआत की गई. पहले चरण में जहां सभी 33 जिलों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोली गई तो दूसरे चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों को खोला गया. इसके साथ ही अब लगातार स्कूलों का दायरा बढाया जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से संविदा पर भर्ती की जा रही है.