Indian Institute of Technology: जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 परीक्षा 21 जून को आयोजित की गई थी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 एग्जाम का रिजल्ट 24 जून 2023 को यानि आज जारी करेगा. उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2023 का रिजल्ट आईआईटी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।
अखिल भारतीय रैंक के आधार पर सीट अलॉटमेंट
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 21 जून 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. कट-ऑफ से ज्यादा अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में पास घोषित किया जाएगा। AAT में कोई अलग रैंकिंग नहीं है. सीटों का अलॉटमेंट जेईईम एडवांस्ड 2023 और बी.आर्क में कैटेगरी वाइस अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा।
रिजल्ट ऐसे चेक करे
ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे चेक करके पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।