भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने JEE एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए। हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है।
43 हजार 773 स्टूडेंट्स सफल
इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स में से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं। जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से ही हैं. 360 में से 298 अंक हासिल कर नयकांती नागा भाव्या श्री महिलाओं में पहले स्थान पर हैं.इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में 13 विदेशी छात्र भी सफल हुए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
टॉप 10 की लिस्ट में ये है स्टूडेंट्स
वीसी रेड्डी
रमेश सूर्य थेजा
ऋषि कालरा
राघव गोयल
ए वेंकट शिवराम
प्रभाव खंडेलवाल
बी अभिनव चौधरी
मलय केडिया
एनबी रेड्डी
वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी