Telangana Open School 10th, 12th Intermediate result 2023: तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी ने जारी किए परिणाम ,10वीं के 49.71और 12वीं मे के47.14%स्टूडेंट्स सफल

तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी (टीओएसएस) ने एसएससी (10वीं) और इंटर (12वीं) परीक्षाओं के लिए टीओएसएस परिणाम 2023 जारी के दिए है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। TOSS SSC और इंटर का रिजल्ट 2023 TOSS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

टीओएसएस परिणाम 2023

तेलंगाना ओपन स्कूल से 10वीं के पेपर देने वाले 49.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में 47.14% पास हुए हैं. तेलंगाना ओपन स्कूल एग्जाम्स 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित किए गए थे. छात्रों के पास प्रतिशत की जानकारी ओपन स्कूल ने अधिकारिक वेबसाइट के जरिए
www.telanganaopenschool.org पर नोटिस जारी कर के दी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img