शिकार पर पहुंचे के सफर में आज हम बार करने जा रहे हैं नागौर के एक छोटे से गांव धामणिया से निकले एक युवा के बारे में. महज एक साल में ही युवा राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले इस लड़के का नाम है निर्मल चौधरी. निर्मल चौधरी का नाम आते ही जहन में एक बुलंद आवाज सुनाई देती है जो युवाओं के हक की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाता हुआ नजर आता है. युवा राजनीति में आज अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्मल चौधरी आज देश के उन चुनिंदा युवाओं में शामिल हो चुके हैं जिनमें भविष्य के राजनेता बनने की प्रबल संभावना नजर आती है.
छोटे से गांव से निकलर हासिल किया राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष पद
कोरोना के चलते राजस्थान में 2 साल तक छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए थे. लेकिन कोरोना का संकट कम होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से साल 2022 में छात्रसंघ चुनाव करवाने का ऐलान किया. कोरोना काल में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए इस साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संगठन एनएसयूआई चुनावी मैदान में मजबूत नजर आ रहे थे. लेकिन इन दोनों ही छात्र संगठनों के बीच एक ऐसा नाम उभर कर आया. जिसने इन दोनों छात्र संगठनों को ना सिर्फ कड़ी चुनौती दी साथ ही करारी हार का भी स्वाद चखाया. निर्मल चौधरी ने किसी भी छात्र संगठन से ना जोड़ते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया. और छात्र संघ चुनाव के बाद जो परिणाम आया तो निर्मल चौधरी ने पहले स्वतंत्र निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एक नया इतिहास कायम किया.
विधायक मुकेश भाकर राजनीतिक गुरु, तो सचिन पायलट को मानते हैं आदर्श
निर्मल चौधरी के राजनीतिक ग्रुप लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को माना जाता है. अपनी निडरता और प्रखर आवाज को देखते हुए मुकेश भाकर ने निर्मल चौधरी को छात्र राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष बनने तक मुकेश भाकर का पूरा सपोर्ट निर्मल चौधरी के लिए देखने को मिला. इसके साथ ही निर्मल चौधरी राजनीति में अपना आदर्श पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मानते हैं.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग
निर्मल चौधरी की लोकप्रियता उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग से देखी जा सकती है. निर्मल चौधरी म जहां ट्वीटर पर करीब 90 हजार फ़ॉलोअर्स हैं तो वहीं फेसबुक पेज पर भी करीब 3 लाख 47 हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी निर्मल चौधरी के फ़ॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 55 हजार से ज्यादा है
बेबाक और बुलंद आवाज बनी पहचान
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बेबाक और बुलंद आवाज उनकी पहचान बनी है. छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने के साथ ही प्रशासन से टक्कर लेने की काबिलियत भी उनको औरों से दो कदम आगे खड़ा करती है.