राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है. कभी शहीदी स्मारक पर धरना तो कभी उत्तर प्रदेश और गुजरात आंदोलन. तो कभी देश की राजधानी दिल्ली में आलाकमान तक बेरोजगारों की मांग पहुंचाने के लिए प्रदर्शन. विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किए इन आंदोलन में अधिकतर मांगे पूरी हो चुकी है. तो वही बची हुई मांगों को लेकर अभी भी संघर्ष जारी है. बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर अब राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ पूरे प्रदेश में न्याय एवं रोजगार यात्रा निकालने जा रहा है. जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. लेकिन इस बीच पेपर लीक की घटनाओं पर रोकथाम लगाने और नकल गिरोह के खात्मे और ऐसे गिरोह पर रासुका कानून लगाने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने 23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दे डाली है.
23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 23 जनवरी से शुरू होने जा रही विधानसभा के घेराव की चेतावनी दे डाली है. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पेपर लीक की घटनाओं पर सरकार की ओर से कानून तो लाया जा चुका है. लेकिन अभी तक भी इस कानून के तहत किसी दोषी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के चलते नकलचियों के हौसले बुलंद हैं. पेपर लीक गिरोह के के खिलाफ रासुका कानून लाने, CBI जांच करवाने सही अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
9 फरवरी से निकाली जाएगी न्याय और रोजगार यात्रा
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के द्वारा पूरे प्रदेश में न्याय एवं रोजगार यात्रा निकालने का ऐलान करीब 2 महीने पहले किया गया था. इस यात्रा की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. 9 फरवरी से न्याय एवं रोजगार यात्रा की शुरुआत राजधानी जयपुर से होगी और प्रदेश के हर जिले, हर गांव, हर ढाणी तक महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को इस यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा. यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाली सभी समस्याओं का एक ड्राफ्ट तैयार करके सरकार के सामने पेश किया जाएगा. जिससे बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान के रास्ते तलाशे जाएंगे. साथ ही पेपर लीक के खिलाफ लाए गए कानून के बारे में बेरोजगारों को समझाइश करते हुए नकल गिरोह से दूर रहने का भी आह्वान किया जाएगा.