मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति दौसा के लालसोट में खुलेगा पशु चिकित्सा महाविद्यालय – लालसोट का बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र अब पीएचसी में क्रमोन्नत

जयपुर, 31 मई। राज्य सरकार द्वारा दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में नवीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय खोेलने और संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 

नवीन महाविद्यालय राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक के रूप में संचालित होगा। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। नवीन भवन का निर्माण पूरा होने तक महाविद्यालय अन्य राजकीय भवन या किराये के भवन में संचालित होगा।

मुख्यमंत्री ने इस निर्णय से डीन का एक, आचार्य के पांच, सह-आचार्य के चार, सहायक आचार्य के 19 पद, सहायक पुस्तकालाध्यक्ष, निजी सहायक, कनिष्ठ लेखाकार, क्लर्क ग्रेड-प्रथम, क्लर्क ग्रेड-द्वितीय के एक-एक तथा प्रयोगशाला सहायक के तीन पदों सहित 4 अन्य पद सृजित किए गए हैं। 

महाविद्यालय में नियमित कार्मिक उपलब्धता तक शैक्षणिक पदों को गेस्ट फैकल्टी/अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर तथा अशैक्षणिक पदों को सेवानिवृत कार्मिक/आउट सोर्सिंग से भरा जाएगा।  

बिलोनाकलां उप स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने लालसोट पंचायत समिति के बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img