कॉलेज छात्राओं को घर से कॉलेज आने जाने का बस किराया मिलेगा, सीएम गहलोत ने किया बड़ा फैसला

राजस्थान में कॉलेज के अध्ययनरत छात्राओं को भी घर से कॉलेज आने जाने का बस किराया मिलेगा जी हां राज्य सरकार द्वारा कॉलेज में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से आवागमन पर प्रति दिवस ₹20 का भुगतान दिया जाएगा।

राजस्थान में कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को अब घर से कॉलेज आने जाने का बस किराया मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा कॉलेज में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के आवागमन पर प्रतिवर्ष ₹20 का भुगतान किया जाएगा। यह राशि छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को राहत देने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है वही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित गहलोत ने स्कूल शिक्षा की तर्ज पर कॉलेज में भी लाभ देने का बड़ा निर्णय किया है।

न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थित वाली छात्राएं हैं स्कीम में पात्र होंगी

महीने में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राएं ही स्कीम का लाभ ले पाएंगे। मशीन के लिए 2.028 करोड रुपए की लागत आएगी। वर्तमान में कक्षा 9 से 12वीं तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए घर से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी से विद्यालय में आवागमन पर यह लाभ प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू करने के लिए यह घोषणा की है|

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img