राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अगर बात की जाए तो पिछले 24 महीनों में विभिन्न विभागों में करीब 40 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया है. लेकिन अगले दो महीने प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बम्पर भर्ती परीक्षाओं वाले रहने वाले हैं. पिछले 24 महीनों में बोर्ड की ओर से जितने पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई है. उसकी दो गुना पदों पर अगले दो महीनों में भर्ती परीक्षाओं को तैयारी चल रही है
पिछले 24 महीनों में 30 भर्तियों के 37 हजार 939 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा
पिछले 24 महीनों की अगर बात की जाए तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 30 भर्तियों के लिए 37 हजार 939 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा चुका है.जिसमें से अधिकांश भर्तियों में नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछले 24 महीनों में कृषि सुपरवाइज, जेईएन सिविर, स्टेनोग्राफर, पटवारी, संगणक, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, फायरमैन, मोटर वाहन उपनिरीक्षक, एपीआरओ, जेईएन, हाउस कीपर, पशुधन सहायक, कम्प्यूटर अनुदेशक, कृषि जेईएन, कनिष्ठ अनुदेशक, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, पीटीआई, वनपाल और वन रक्षक सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा चुका है. इनमें से कई भर्तियों में नियुक्ति मिल चुकी है. तो वहीं कई भर्तियों में नियुक्ति प्रक्रिया की अंतिम प्रक्रिया जारी है.
अगले दो महीनों में चार बड़ी परीक्षाओं का आयोजन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब आने वाले दो महीनों में चार बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है. जिसमे से सबसे बड़ी और प्रमुख परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा काफी अहम है. 48 हजार पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चार दिनों तक चार चरणों में आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है. तो वहीं 2 हजार 996 पदों पर होने वाली समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन 7 और 8 फरवरी को होगा. साथ ही करीब 15 हजार पदों पर सीईटी 12वीं लेवल की परीक्षा भी फरवरी में ही प्रस्तावित है. इसके साथ ही 3531 पदों पर सीएचओ भर्ती परीक्षा भी बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाएगी लेकिन अभी तक इसकी तिथि जारी नहीं की गई है.
काम का दबाव इतना ही नई भर्तियों के आयोजन के लिए किया इनकार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास आने वाले दो से तीन महीनों में काम का दबाव इतना है की अब बोर्ड द्वारा नई भर्ती परीक्षाओं के आयोजन का काम अपने हाथ में नहीं लिया जा रहा है. बोर्ड की ओर से चिकित्सा विभाग की सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व एएनएम सहित अन्य भर्ती परीक्षा आयोजन से इनकार कर दिया गया है. बोर्ड का फिलहाल पूरा फोकस आने वाले दो महीनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर है