10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

BSF में नौकरी करने का अगर आपका सपना और जुनून है तो आपके लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है. 10वीं पास बेरोजगारों के लिए बीएसएफ (BSF) में नौकरी करने का सुनहरा मौका दिया गया है. बीएसएफ की ओर से 254 पदों पर बंपर की भर्ती निकाली गई है. जिसमें वाहन मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रिशियन ब्लैक स्मिथ/टीनस्मिथ, पेंटर, असबाब, टर्नर, फिटर, वलकेनाइज ऑपरेटर, बड़ई, स्टोर कीपर, स्टोर कीपर के पद शामिल किए गए हैं. 10वीं पास कर चुके इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

इन 11 श्रेणियों में निकाले गए 254 पद

बीएसएफ की ओर से 11 श्रेणियों में 254 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पद वाहन मेकेनिकल के 100 रहेंगे. वहीं ऑटो इलेक्ट्रिशियन 12 पद, ब्लैक स्मिथ/टीनस्मिथ 16 पद, पेंटर 19 पद, असबाब 18 पद, टर्नर 15 पद, फिटर 18 पद , वलकेनाइज ऑपरेटर 19 पद, बड़ई 6 पद, स्टोर कीपर 20 पद, स्टोर कीपर 11 पद, स्टोर कीपर की भर्ती 2 वर्गों में की जाएगी.

चयन प्रक्रिया और सैलेरी

BSF में 254 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन के लिए रिटन टेस्ट आयोजित होगा. रिटन टेस्ट पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा इन. 3 स्टेप को पार करने के बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया की जाएगी. अभ्यर्थी का चयन होने की स्थिति में सातवें वेतनमान 25500-81100 रुपये लेवल 4 के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 45 हजार 800 रुपये इनहैंड सैलेरी का भुगतान होगा.

ये रखी गई योग्यता और आयु सीमा

इन 11 श्रेणियों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी जिस विभाग के लिए आवेदन कर रहा है. उसकी तकनीकी जानकारी होना भी अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य होगा. भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 साल के बीच रखी गई है. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. तो वहीं भर्ती में एससी/एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी. साथ ही ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.

अभ्यर्थियों को ऐसे करना होगा आवेदन

अभ्यर्थियों को बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट WWW.rectt.bsf.gov.in पर जाकर सबसे पहले आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आवेदन पत्र को सही तरह से भरकर निर्धारित प्रारूप में सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करवाने से पहले उसे सत्यापित करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र बीएसएफ हेड क्वार्टर के पते पर रजिस्टर पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजना होगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img