शैक्षणिक क्षेत्र में अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. एज्युकेशन चौक की खास पेशकश रोजगार में हम बात करने जा रहे हैं इग्नू में 60 पदों पर निकाली गई भर्ती के बारे में. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी ( इग्नू ) में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 60 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इग्नू की कई स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों. एसोसिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों के 60 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इग्नू की ओर से 60 पदों पर होने वाली इस भर्ती का नोटिफिकेशन 31 दिसम्बर 2022 को जारी किया गया था. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को करना होगा यह
60 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जॉब सेक्शन में एक्टिव लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन का प्रिंट-आउट को जरुरी सर्टिफिकेट व दस्तावेजों की सेल्फ सत्यापित कॉपी के साथ 10 फरवरी 2023 तक इस पते डायरेक्टर, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डिविजन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली- 110068 पर भेजना अनिवार्य होगा.
60 पदों पर इन वर्गों में निकाली गई है भर्ती
इग्नू द्वारा निकाली गई 60 पदों की भर्ती में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जिसके तहत स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज में प्रोफेसर के 2 पद और एसोसिएट के 3 पद, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस में प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 3 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पद, स्कूल ऑफ साइंस में प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 2 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद, स्कूल ऑफ एज्युकेशन में प्रोफेसर का 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ कॉन्टीन्यूईंग एज्युकेशन में प्रोफेसर के 3 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर का 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ हेत्थ साइंस में प्रोफेसर के 2 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 2 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एंड इंफोर्मेशन साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ अग्रीकल्चर में असिस्टेंट प्रोफेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ ट्यूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी सर्विस सेक्टोरल मैनजमेंट में प्रोफेसर का 1 पद और एसोसिएट प्रोपेसर का 1 पद, स्कूल ऑफ इंटर-डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज में प्रोफेसर का 1 पद, एसोसिएट प्रोफेसर का 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद, स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस में प्रोफेसर का 1 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 2 पद, स्कूल ऑफ ट्रांसलेशन एण्ड ट्रैनिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 पद पर भर्ती निकाली गई है