सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे सैंकड़ों बेरोजगारों पर विभागों की लापरवाही एक बड़ा संकट बना हुआ है. विभागों की लाफरवाही के चलते एक ही भर्ती के 236 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली चुकी है तो वहीं बाकि रहे 856 अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी हुए आज 2 माह बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं.
- सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) 488 पद
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) 368 पद
- हालांकि स्वायत्त शासन विभाग DLB 236 पदों पर नियुक्ति हुए एक माह हो चुका
राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ अध्यक्ष राधे मीणा ने बताया कि “इन पदों की भर्ती की जल्द से जल्द नियुक्ति को लेकर लगातार हम मांग उठा रहे हैं, जल्द अभ्यार्थियों को नियुक्ति देकर बेरोजगारों को राहत प्रदान की जाए.एक ही भर्ती के कुल 1092 पदों में से एक चौथाई अभ्यर्थियों को नियुक्ती मिली चुकी. बाकि अभ्यर्थी इंतजार कर रहें है. जिसके चलते इनको आर्थिक नुकसान हो रहा है. तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों को जब बात पहुंचाई जा रही है तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है.बेरोजगारों को राहत देते हुए जल्द नियुक्ति दी जाए
मंत्री महेश जोशी और भजन लाल जाटव के विभाग पीछे तो धारीवाल के विभाग ने मारी बाजी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता सयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (पद-1092) के अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार पूरा ही नहीं हो रहा है. एक भर्ती के कुछ को नियुक्ति मिली तो किसी को 2 माह से मिल रहा है बस इंतजार.
मंत्री भजन लाल जाटव व मंत्री महेश जोशी के विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को 2 माह बाद भी नियुक्ति का इंतजार है. तो वहीं दूसरी तरफ शांति धारीवाल के विबाग में महीनों पहले ही नियुक्ति देकर बेरोजगारों को रोजगार की सौगात दी है.
एक ही भर्ती के अभ्यार्थी जिनके एक साथ आवेदन हुए ,साथ परीक्षा दी , साथ परिणाम जारी हुआ लेकिन PWD(488 पद), PHED (368पद) विभाग की अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई. और DLB (236पद) विभाग की नियुक्ति तुंरत हुई ऐसे मे बेरोजगारों के साथ आर्थिक व मानसिक नुकसान हो रहा है.
बेरोजगारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगार विभागों के अधिकारियों से लेकर मंत्री तक के दर पर मिन्नत कर चुके है. लेकिन अभी भी तक इन बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में एक बार फिर से बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. बेरोजगारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बाकि रहे पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई साथ ही समस्याओं का उचित समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतकर आंदोलन किया जाएगा