राजस्थान के शिक्षा के पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव प्रयास जारी है. और पिछले 4 सालों की अगर बात की जाए तो शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं, और इसी कड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की पहल भी की गई. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही प्रदेश को पहले पायदान पर लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चलाया गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है. इस साल होने वाले शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्य करीब 2 महीनों तक चलेगा जिसकी शुरूआत 1 जनवरी से कर दी गई है.
दीक्षा पोर्टल के माध्यम से हो रहा शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
प्रदेश में शिक्षा को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रदेश के स्कूलों के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह कवायद शिक्षा विभाग ने इस महीने की शुरूआत के साथ प्रारंभ कर दी है. जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी. शिक्षा विभाग की समय सारणी के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 से 12वीं तक के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
9 विषयों के व्याख्याताओं का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 से 12 में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी ( साहित्य एवं अनिवार्य ), गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान विषय के व्याख्याताओं के लिए 1 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजन किया जाएगा.