राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का हल्ला बोल, मांग पूरी नहीं होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से प्रदर्शन के बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन कर बोर्ड को अपनी मांगों से अवगत करवाया, महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में आज सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे. बोर्ड कार्यालय पहुंचकर उपेन यादव के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के को ज्ञापन सौंपा गया.

इन मांगों को लेकर बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

1- बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जल्द जारी करके अति शीघ्र चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दी जाए और चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मिलने के बाद रिक्त रहने वाले सभी पदों पर शिथिलता देकर रिक्त पदों को भरा जाए
2- सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए
3- प्रयोगशाला सहायक,मोटर वाहन उपनिरीक्षक लाइब्रेरियन,सहायक अग्निशमन अधिकारी, फायरमैन, पीटीआई, वनरक्षक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए
4- सभी पेपर लीक माफियाओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सभी पेपर लीक माफियाओं की तत्काल संपत्ति जब्त की जाए

बोर्ड अध्यक्ष ने जल्द समस्या समाधान का दिया आश्वासन

बेरोजगारों द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया जिसमें 26 जनवरी से पहले बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी करवाने की बात कही. इसके साथ ही सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति 20 जनवरी से पहले जारी करवाने. बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद प्रयोगशाला सहायक लाइब्रेरियन,पीटीआई, फायरमैन मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं रीट 82 नंबर के आवेदन प्रक्रिया में आ रही समस्या का निस्तारण करवा दिया जाएगा. 

मांग पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन की दी चेतावनी

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन मांगों को लेकर बोर्ड कार्यालय पर कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है. बोर्ड अध्यक्ष ने आज मुलाकात के बाद जल्द समाधान की बात कही है अगर तय समय पर समाधान नहीं होता है तो जल्द ही फिर से बोर्ड कार्यालय के बाहर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img