कड़ाके की सर्दी के तेवर, नौनिहालों को मिल सकती राहत

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे. शीतकालीन अवकाश खत्म होने में अब महज दो दिनों का समय बचा है. लेकिन बीते 48 घंटों से एक बार फिर से भीषण सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते अब शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश में वृद्धि करने की तैयारी करते हुए नजर आ रहा है. इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए जा सकते हैं.

13 जनवरी तक हो सकते शीतकालीन अवकाश

प्रदेश में बीते 48 घंटों से कड़ाके की सर्दी ने हाल बेहाल कर दिए हैं. इस दौरान तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ ही दर्जनभर जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है तो वहीं 2-3 जिलों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु तक जा पहुंचा है. जिसके बाद बच्चों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश में वृद्धि करने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश की तिथि को 5 जनवरी से बढ़ाकर 13 जनवरी तक किए जाने की कवायद की जा रही है. जिसके आदेश विभाग की ओर से जल्द जारी किए जा सकते हैं.

अगले 4 दिनों तक कड़ाके की सर्दी के साथ शीतदिन और पाला पड़ने की चेतावनी

मौसम विभाग की अगर माने तो प्रदेश में अगले 4 दिनों सर्दी के लिहाज से काफी सताने वाले साबित हो सकते हैं. इस दौरान जहां दिन और रात के तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. तो वहीं कई जिलों में शीतलहर के साथ ही शीतदिन और पाला पड़ने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. 

निजी स्कूलों ने की मनमानी तो होगी सख्त कार्रवाई

एक और जहां शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश में बढोतरी करने पर विचार किया जा रहा है. तो वहीं निजी स्कूलों के ऊपर नियंत्रण भी विभाग के सामने बड़ी चुनौती होगी. पहले जहां 25 दिसम्बर से शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश घोषित किए थे. तो कई स्कूलों द्वारा आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img