फरवरी के अंत में होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा, बोर्ड ने तैयारियां की तेज

प्रदेश के करीब 10 लाख बेरोजगारों का इंतजार खत्म होने वाला है. फरवरी के अंत में 48 हजार पदों पर हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. परीक्षा में करीब 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने के चलते बोर्ड की ओर से परीक्षा को चार चरणों में आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा.

4 चरणों में परीक्षा आयोजन का लिया फैसला

राजस्थान सरकार की ओर से 48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी के अंत मे होने जा रहा है. पहले जहां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी को होना था. तो वहीं अब ये परीक्षा दो चरणों की बजाय 4 चरणों में होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन चार चरणों में करवाने के पीछे की वजह है कि परीक्षा में करीब 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों पंजीकृत है.

जुलाई में हुई थी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई 2022 को 46 हजार 500 पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था.परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.रीट परीक्षा आयोजन के करीब तीन महीनों के बाद ही 29 सितम्बर को रीट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. रीट पात्रता परीक्षा लेवल द्वितीय में करीब 6 लाख अभ्यर्थी पास हुए.वहीं लेवल 1 में करीब 2 लाख अभ्यर्थी
पास हुए,,,,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 सितम्बर को परिणाम जारी करने के अगले दिन 30 सितम्बर को राजस्थान कर्मचारी चयन द्वारा शिक्षक भर्ती की प्रस्तावित तिथि 4 और 5 फरवरी जारी कर दी थी.लेकिन अब ये परीक्षा 25 से 28 फरवरी के तक आयोजित होगी

भर्ती में सरकार ने बढ़ाए 1500 पद

23 और 24 जुलाई को जब रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी तो उस समय 46 हजार 500 पदों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ था. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से खाली पदों का रिव्यू करने के बाद सरकार को पदों की संख्या में वृद्धि करने के लिए पत्र लिखा गया था. इसके साथ ही करीब 1500 और पद बढ़ाने की संभावना शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के सामने रखी थी. जिस पर सरकार द्वारा सहमति देने के बाद शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या 46 हजार 500 से बढ़ाकर 48 हजार कर दी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img