AIIMS Delhi Recruitment 2023 दिल्ली एम्स में नॉन टीचिंग के 281 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 13 मई तक

AIIMS Delhi Recruitment 2023 दिल्ली एम्स में नॉन टीचिंग के 281 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 13 मई तक: दिल्ली एम्स भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली एम्स द्वारा यह भर्ती non-teaching के 281 पदों के लिए निकाली गई है। AIIMS Delhi Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। AIIMS Delhi Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। दिल्ली एम्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से 13 मई 2023 तक कर सकते हैं। AIIMS Delhi Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Notification

दिल्ली एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह भर्ती सीनियर टेक्निकल एडिटर, बायो केमिस्ट, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर, पब्लिक हेल्थ नर्स, असिस्टेंट, ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर निकाली गई है। दिल्ली एम्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो गए हैं। दिल्ली एम्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई 2023 को शाम 5:00 बजे तक रखी गई है। दिल्ली एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Overview

Organization NameAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Post NameNon-Teaching Various Posts
Advt No.AIIMS Non-Teaching Recruitment 2023
Total Posts281
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationDelhi/ Haryana
Last Date to Apply13/05/2023
Mode of ApplyOnline
CategoryAIIMS New Delhi Recruitment 2023
Official Websiteaiimsexams.ac.in

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Vacancy Details

PostsNumber of Vacancies
Senior Biochemist2
Senior Chemist1
Senior Technical Editor1
Biochemist4
Chemist (for Biochemistry)1
Chemist (for Nuclear Medicine)1
Child Psychologist2
Clinical Psychologist4
General Duty Medical Officer2
Medical Physicist1
Welfare Officer1
Public Health Nurse1
AIDS Educator-cum Counsellor1
Bariatric Coordinator1
Donor Organizer1
Vocational Counsellor2
Assistant Dietician3
Assistant Security Officer2
Junior Physiotherapist/Junior Occupational Therapist5/2
Junior Hindi Translator3
Librarian Grade III1
Life Guard1
Medical Social Service Officer Gd II3
Ophthalmic Technician Grade I1
Perfusionist2
Statistical Assistant2
Store Keeper (Drugs)5
Store Keeper (General)3
Technical Assistant (ENT)1
Technician (Radiology)38
Jr. Engineer (A/c & Ref.)3
Jr. Engineer (Civil)6
Jr. Engineer (Electrical)6
Junior Photographer2
Nuclear Medical Technologist1
Operation Theater Assistant46
Pharmacist Gd II1
Receptionist8
Draftsman Grade III1
Multipurpose Worker10
Stenographer13
Workshop Technician Grade II (R&AL)4
Library Attendant Grade II1
Junior Administrative Assistant48
Library Guard2
Mechanic (AC & R)11
Security cum Fire Guard Grade II11
Workshop Assistant (CWS)9

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Application Fee

AIIMS Delhi Recruitment 2023 में सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपए रखा गया है। पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • Gen/ OBC : Rs. 3000/-
  • SC/ ST/ EWS : Rs. 2400/-
  • PwD : Rs. 0/-
  • Mode of Payment : Online

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Age Limit

दिल्ली एम्स भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अधिकतम 45 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Educational Qualification

दिल्ली एम्स non-teaching भर्ती 2023 की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Selection Process

दिल्ली एम्स non-teaching भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam (For Group B, C Posts)
  • Skill Test (if required for a Post)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply AIIMS Delhi Recruitment 2023

दिल्ली एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। AIIMS Delhi Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए दिल्ली एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको AIIMS Delhi Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद AIIMS Delhi Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

AIIMS Delhi Recruitment 2023 Important Links

Start AIIMS Delhi Recruitment 2023April 2023
Last Date Online Application formMay 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img