job vacancy: राजस्थान में निकली 32,000 पदों पर वैकेंसी , 29 जून तक कर सकते है अप्लाई

Rajasthan job vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. एक केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 32000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए पांचवी पास से लेकर ग्रेजुएशन तक की उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं

इसमें फाइनेंस डिपार्टमेंट में 5388 ,आयुर्वेद डिपार्टमेंट में 652, राजस्थान स्वायत शासन विभाग में 13184, सरकारी बैंकों में 9053, एम्स में 169, राजस्थान विधानसभा में 11, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 2400 ,कर्मचारी चयन आयोग में 583, रेलवे कोच फैक्ट्री में 780, भारतीय नौसेना में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी

सिलेक्शन प्रोसेस

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,000 से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

राजस्थान विधानसभा में पांचवीं पास युवाओं के लिए फोर्थ क्लास की वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट assembly.rajasthan.gov.in पर जाकर 29 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान विधानसभा सचिवालय में फोर्थ क्लास कर्मचारियों के 11 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 2, OBC के लिए 3, एमबीसी के लिए 2 और EWS के लिए 4 पद हैं।

सैलरी

विधानसभा में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को लेवल- 1 के तहत 5200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए का पे-बैंड दिया जाएगा। हालांकि शुरुआती 2 साल प्रोबेशन पीरियड के दौरान सिलेक्ट होने के बावजूद उम्मीदवारों लगभग 12,500 रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं, प्रोबेशन पीरियड कंप्लीट होने के बाद उन्हें सैलरी के साथ भत्ते और दूसरे सरकारी लाभ भी मिलेंगे।

योग्यता

विधानसभा में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 5वीं पास होना चाहिए। उसे हिंदी और राजस्थानी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा

लम्बे समय बाद राजस्थान विधानसभा में होने जा रही भर्ती में उम्मीदवार की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की, सामान्य और EWS वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की जबकि SC, ST एवं OBC वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा सिलेक्शन

विधानसभा में निकली भर्ती में अगर अधिक संख्या में आवेदन होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या फिर आवेदनों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि उस से पहले डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करना जरूरी होगा।

सैलरी

सामान्य कैटगरी के लिए आवेदन की फीस 600 रुपए और अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 400 रुपए रखी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करें।

भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें।

इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

लॉग इन करें और फॉर्म भरें।

फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img