REET मेंस लेवल-1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट घोषित , 21 हजार पदों पर सितंबर तक होगी पोस्टिंग

REET Mains Level-1: राजस्थान में हजारों लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट घोषित कर दी है. अब लेवल वन में सूट लिस्ट अभ्यर्थी अपने गृह जिले में डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा सकेंगे.

आपको बता दें कि 5 जुलाई से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट बीकानेर शिक्षा विभाग भेजी जाएगी जहां उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी.

ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में 2 महीने का वक्त लग सकता है ऐसे में 21 हजार पदों पर इसी साल सितंबर तक उम्मीदवारों की पोस्टिंग हो सकती है.

राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 26 में को शिक्षक भर्ती लेवल 1 का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 21000 पदों पर कुल 41,546 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट हुई थी. इनमें 38,280 टीएसपी क्षेत्र से है. वही 3266 कैंडिडेट टीएसपी क्षेत्र से हैं.

लेवल-2 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू

इसपर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल-1 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है. लेकिन हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उम्मीदवारों को पोस्टिंग भी दी जाए. क्योंकि चुनावी साल में जल्द ही आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में अगस्त के आखिरी सप्ताह तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाए. इसके साथ ही लेवल-2 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाए. ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img