sarkari naukari: राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर भर्ती निकली, 13 अगस्त तक कर सकते है अप्लाई

Rajasthan Staff Selection Board: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर वैकेंसी निकाली है.उम्मीदवार आज से 13 अगस्त तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

इसके तहत 385 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 45 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी. भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर तक किया जाएगा इसमें सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-5 के अनुसार 20 हजार 800 रुपए से लेकर 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी को इसमें छूट दी गई है.

एप्लीकेशन फीस

ओबीसी बीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपए एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए रखा गया है.

योग्यता

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को बीएससी या बीए ऑनर्स व मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए, इसके साथ उसे देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करना आना चाहिए.

ऐसे करे अप्लाई

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

जिसके के लिए उन्हें www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर उन्हें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा.

उसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर SSO ID और पासवर्ड डालकर फॉर्म भर सकते हैं.

जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं.

संगणक के लिए आवेदन 10 अगस्त तक किया जा सकता है. वहीं भर्ती की परीक्षा इसी साल अक्टूबर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img