Rajasthan Public Service Commission: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 905 पदों पर ऑफिसर्स की भर्ती निकाली है. जिसके लिए ग्रेजुएशन कर चुके 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
सलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान सरकार द्वारा कुल 905 पदों पर भर्तियां की जा रही है। जिनमें से 424 पद राज्य सेवाओं के लिए है। जबकि 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें राजस्थान सरकार के अहम विभागों में ऑफिसर्स के पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी.
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 56 हजार 100 रुपए से लेकर एक लाख 70 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को मिलने वाली दूसरी मूलभूत सुविधाएं जैसे घर, गाड़ी और कर्मचारी भी दिए जाएंगे.
योग्यता
RAS भर्ती में पहले प्रारम्भिक परीक्षा पास करनी होती है. प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होगा जो कि कुल 200 नम्बर का होता है
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान की जाएगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमो के अनुसार छूट मिलेगी.
परीक्षा शुल्क
सामान्य और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए रखा गया है.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको RPSC RAS Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर प