12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम जारी, 95 फीसदी से ज्यादा रहा परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से गुरुवार 18 मई देर रात 12वीं कॉमर्स और विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया है. करीब 3 लाख विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था जो गुरुवार को खत्म हुआ. कॉमर्स का परिणाम जहां 96.60 फीसदी रहा वहीं विज्ञान संकाय का परिणाम 95.65 फीसदी रहा. बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने परिणाम जारी किया.

दोनों संकाय में करीब 3 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

गौरतलब है की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 9 मार्च से 12 अप्रैल तक किया गया था. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 11 अप्रैल तक किया गया था. 12वीं बोर्ड में तीनों संकाय में 10 लाख 31 हजार 72 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. इसमें से विज्ञान संकाय में 2 लाख 80 हजार 10 विद्यार्थी तो कॉमर्स में 29 हजार 45 विद्यार्थी पंजीकृत थे.

परिणाम में बेटियों ने फिर से मारी बाजी

परिणाम जारी करने के बाद संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि विज्ञान संकाय में नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 97.19 फीसदी रहा. वहीं स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम 51.73 फीसदी रहा. जबकि कॉमर्स संकाय के नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 96.94 फीसदी और स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम 46.07 फीसदी रहा. इसके अलावा कॉमर्स में छात्राओं का परिणाम 98.01 फीसदी वहीं छात्रों का 95.85 फीसदी परिणाम रहा. कॉमर्स में छात्राओं ने बाजी मारी. इसके साथ ही विज्ञान संकाय में छात्राओं का परिणाम 97.39 फीसदी रहा जबकि छात्रों का परिणाम 94.72 फीसदी रहा. विज्ञान संकाय में भी छात्राओं ने बाजी मारी

इस प्रकार रहा परिणाम

कॉमर्स संकाय की बात की जाए तो 17 हजार 43 विद्यार्थियों प्रथम स्थान प्राप्त किया. 9 हजार 252 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान, और 1741 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 101 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री रहे. वहीं विज्ञान संकाय की अगर बात की जाए तो 2 लाख 8 हजार 766 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 50 हजार 752 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे. जबकि 387 विद्यार्थियों को तृतीय स्थान मिला. इसके साथ ही विज्ञान संकाय में 69 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री रहे.

12वीं कला और 10वीं का परिणाम बाद में

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान और कॉमर्स संकाय का परिणाम जहां गुरुवार 18 मई देर रात जारी किया गया तो वहीं 12वीं कला संकाय और 10वीं का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img