8वीं बोर्ड का परिणाम जारी, विद्यार्थियों के लिए लागू किया गया ग्रेडिंग फार्मूला

21 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा खत्म होने के महज 1 महीने और 6 दिनों के बाद जारी कर दिया गया है. बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार 17 मई को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र (कक्षा-8) परीक्षा-2023 का परिणाम जारी किया.

12 लाख 33 हजार 702 विद्यार्थी हुए पास

शिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक कार्यालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा परिणाम जारी किया गया, परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 8वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख 33 हजार 702 स्टूडेंट्स पास हुए. 8वीं बोर्ड परिणाम में 95 हजार 226 विद्यार्थियों को A ग्रेड प्राप्त की है. वहीं 4 लाख 74 हजार 924 विद्यार्थियों को ग्रेड B, 5 लाख 76 हजार 784 विद्यार्थियों को ग्रेड C प्राप्त हुई है. इसके साथ ही 86 हजार 770 विद्यार्थियों ने ग्रेड D हासिल की है.  तथा 86 हजार 777 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे हैं. 

94.50 फीसदी रहा 8वीं बोर्ड का परिणाम

8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 94.50 फीसदी रहा है, परीक्षा में जहां 12 लाख 33 हजार 702 विद्यार्थी पास हुए हैं वहीं 2 हजार 438 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है. परीक्षा में सबसे ज्यादा छात्र जयपुर जिले से 1 लाख 23 हजार 933 शामिल हुए थे. वहीं सबसे कम जैसलमेर जिले में 14 हजार 303 छात्र शामिल हुए.

ग्रेडिंग का फार्मूला

100 फीसदी से 86 फीसदी तक को A ग्रेड
71 फीसदी से 85 फीसदी तक को B ग्रेड
51 फीसदी से 70 फीसदी तक  को C ग्रेड
33 फीसदी से 50 फीसदी तक को  D ग्रेड
33 फीसदी से कम वाले विद्यार्थियों को दी गई E ग्रेड

इस साल परीक्षा में फेल हुए बच्चे

8वीं बोर्ड में पिछले कुछ सालों से बच्चों को फेल नहीं किया जा रहा था. और अंतिम सत्र तक परीक्षा में शामिल सभी बच्चों को पास किया जाता था, लेकिन इस सत्र से फेल होने का प्रावधान भी 8वीं की परीक्षा में रखा गया है. इस साल 86 हजार 777 बच्चे फेल हुए हैं. अगर कोई बच्चा ई1 और ई2 ग्रेड में शामिल है तो ऐसा बच्चा फेल माना जाएगा, लेकिन अगर एक या दो विषय में ई ग्रेड प्राप्त होती है तो ऐसे बच्चे को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img