सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की जारी, 22 से 24 मार्च तक देनी होगी आपत्तियां

करीब तीन महीनों के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. आरपीएससी की ओर से 4 विषयों की सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत (Social Science, Hindi, English & Sanskrit) की उत्तरकुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति मांग गई है. उम्मीदवार 22 मार्च से 24 मार्च रात 12 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे.  

वेबसाइट पर दर्ज करवानी होगी आपत्तियां

आरपीएससी की ओर से जारी गई 4 विषयों की उत्तरकुंजी पर आपत्तियां 22 मार्च से 24 मार्च रात 12 बजे तक दी जा सकेंगी. आयोग की ओर से 21 से 23 दिसम्बर और 26 दिसम्बर को इन चार विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया था. किसी प्रश्न पर आपत्ति होने पर उम्मीदवारों द्वारा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट किया जाए. परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.

100 रुपये प्रति प्रश्न रखा गया आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर संबंधित परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर Click कर प्रश्नों पर आपत्तियों दर्ज करवा सकते हैं. जितने प्रश्न पर आपत्ति हो प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है.

8 विषयों पर आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा

आरपीएससी को ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 विषयों पर दिसम्बर 2022 में परीक्षा का आयोजन किया गया था. 9 हजार 760 पदों पर आयोजित हुई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4 विषयों की आंसर-की आयोग द्वारा जारी कर दी गई है साथ ही आपत्तियां भी मांगी गई है. इसके साथ ही 4 विषयों उर्दू,  पंजाबी,गणित ,विज्ञान की आंसर-की भी आयोग द्वारा जल्द जारी होने की संभावना है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img