असिस्टेंट फायर ऑफिसर का परिणाम जारी. दो गुना अभ्यर्थियों को बुलाया दस्तावेज सत्यापन के लिए

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित असिस्टेंट फायर ऑफिसर का परिणाम जारी कर दिया गया है. असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 पदों पर निकाली गई भर्ती में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 70 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें नॉन टीएसपी एरिया में 27 पदों के मुकाबले 66 अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. तो वहीं टीएसपी एरिया के 2 पदों के लिए 4 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

29 पदों पर आयोजित हुई थी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया था. भर्ती को लेकर 7 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी. जिसके बाद 29 जनवरी 2022 को असिस्टेंट फायर ऑफिसर और फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.

कुल 629 पदों पर आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 629 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया था. जिसमें फैयरमैन के 600 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. तो वहीं असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.

फायरमैन भर्ती का परिणाम आ चुका है पहले

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित फायरमैन और फायर असिस्टेंट भर्ती का आयोजन किया गया था. बोर्ड की ओर से 600 पदों पर आयोजित हुई फायरमैन भर्ती का परिणाम काफी पहले जारी करते हुए दो गुना अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किए जा चुके है. तो वहीं लम्बे समय असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती परिणाम की मांग की जा रही थी. अपनी मांग को लेकर कई बार अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव भी किया गया. तो वहीं बोर्ड अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपे गए थे.

जल्द जारी होगा दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती का परिणाम जारी करते हुए करीब दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. तो वहीं अब बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img