दो भर्तियों को लेकर बड़ी जानकारी, जल्द मिलेगी नौकरी की सौगात

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई दो भर्ती परीक्षाओं में जल्द ही नौकरी की सौगात मिलने के रास्ते खुलते हुए नजर आ रहे हैं. एक भर्ती में जहां आरपीएससी की ओर से साक्षात्कार के लिए लेटर जारी कर दिए गए हैं. तो वहीं दूसरी भर्ती में साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है. जिसके साक्षात्कार प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

एसआई भर्ती के दूसरे चरण के साक्षात्कार 6 फरवरी से

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एसआई भर्ती 2021 के दूसरे चरण के साक्षात्कार 6 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. आरपीएससी की ओर से साक्षात्कार को लेकर लेटर जारी कर दिए गए हैं. साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी लानी  अनिवार्य रहेगी. जिन अभ्यर्थियों द्वारा द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. उन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन की दो प्रतियों में सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ उपस्थिति होना होगा. अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

दूसरी ओर पात्रता जांच में 86 अभ्यर्थी सफल

इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 43 पदों पर आयोजित की गई सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 में पात्रता जांच के बाद साक्षात्कार के लिए 86 अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया गया है. आरपीएससी की ओर से जल्द ही साक्षात्कार की तिथि की सूचना चयनित अभ्यर्थियों को आरपीएससी की ओर से जल्द जारी कर दी जाएगी. साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन किया जाएगा. 

18 दिसंबर 2021 को हुई थी परीक्षा

आरपीएससी द्वारा आयोजना विभाग ( आर्थिक एवं सांख्यिकी) में सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2021 को किया गया था. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 1 जून 2022 को की गई थी. आपके बता दें की इससे पहले 8 जुलाई को आयोजित सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 के बाद 28 दिसम्बर 2022 को 207 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था. पात्रता जांच और काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी. इसके लिए 4 नवम्बर को उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 18 नवम्बर को दोबारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img