बोर्ड ने जारी किया पात्रता व दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम, 31 जनवरी को होगी पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का पात्रता व दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 29 पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में दो गुना अभ्यर्थियों को पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन 31 जनवरी को किया जाएगा. पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन का पूरा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

29 पदों पर निकाली गई भर्ती

स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान नगर पालिका ( अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक ) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते ) नियम, 2014 के अंतर्गत निकाली गई सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 27 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 2 पद कुल 29 पदों के लिए परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था.  चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 12,13 दिसम्बर 2022 और 28 दिसंबर 2022 को किया गया था. 

पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों का किया गया चयन

बोर्ड की ओर से 29 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 27 पदों पर 66 अभ्यर्थियों और अनुसूचित क्षेत्र के 2 पदों पर 4 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बोर्ड की ओर से पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई है.

31 जनवरी को होगी पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन

दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच के लिए उपस्थिति होने वाले चयनित अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरा जाना है. तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जानी है. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय में पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img