सीईईडी और यूसीईईडी की आंसर की जारी, इन दिन तक दे सकते हैं आपत्तियां

आईआईटी बॉम्बे की ओर से सीईईडी (CEED) और यूसीईईडी (UCEED) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. संस्थान की ओर से आंकर-की जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी है. संस्थान की ओर से दोनों परीक्षाओं के लिए ड्राफ्ट आंसर-की पार्ट ए जारी किया गया है.

26 जनवरी शाम 5 बजे तक देनी होगी आपत्ति

आंसर की देखने को लिए परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा. इसके साथ ही अगर किसी सवाल को लेकर आपत्ति है तो ऐसे परीक्षार्थियों को 26 जनवरी तक इन सवालों पर आपत्ति देनी होगी. अभ्यर्थियों को सवालों पर आपत्तियां ऑनलाइन ही देनी होगी. उम्मीदवार 26 जनवरी शाम 5 बजे तक आपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे. यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए 22 जनवरी 2023 को परीक्षा का आयोजन किया गया था.

इस प्रकार कर सकते हैं आंसर-की डाउनलोड

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट uneed.iitb.ac.in या ceed.iitb.ac.in पर लॉग-इन करके होमपेज पर ड्राफ्ट आंसर-की के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सीईईडी और यूसीईईडी आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगी. इसके बाद आंसर-की डाउनलोड करके अभ्यर्थी आंसर का मिलान कर सकते हैं. 

7 मार्च को जारी किया जाएगा परिणाम

यूजी और पीजी प्रोग्रामों के लिए 22 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया है. परीक्षा की आंसर-की जहां संस्थान की ओर से 24 जनवरी को जारी की गई तो वहीं अब 26 जनवरी तक इन पर आपत्तियां ली जाएंगी. इसके बाद सीईईडी और का परिणाम 7 मार्च को जारी किया जाएगा. परीक्षा का परिणाम उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे.

9 मार्च को जारी किया जाएगा यूसीईईडी का परिणाम

22 जनवरी को ही आयोजित की गई यूसीईईडी का परिणाम सीईईडी परीक्षा के परिणाम के दो दिन बाद जारी किया जाएगा. संस्थान की ओर से यूसीईईडी का परिणाम 9 मार्च को जारी किया जाएगा.

22 जनवरी को एक पारी में आयोजित हुई थी परीक्षा

आईआईटी बॉम्बे की ओर से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर  डिजाइन ( सीईईडी CEED ) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर  डिजाइन ( यूसीईईडी UCEED ) परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को एक पारी में आयोजित किया गया था. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सिंगल शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img