CET स्नातक स्तर की आंसर-की जारी, 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आपत्तियां होंगी दर्ज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सेकेंडरी स्तर की आंसर-की जारी कर दी गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर-की जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई है. आंसर-की के साथ ही बोर्ड ने मास्टर आंसर की भी जारी है. अभ्यर्थियों द्वारा किसी प्रश्न पर आपत्ति होने पर 100 रुपये प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क के साथ 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती है. आपत्तियां बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही दर्ज करवाई जा सकती है.

फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी को तीन दिनों तक राजस्थान के 11 जिलों में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. 6 पारियों में आयोजित हुई सीईटी परीक्षा में 16 लाख 33 हजार 631 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. तीन दिनों तक 6 पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थिति 72.49 फीसदी रही थी. 

विभिन्न विभागों के लिए आयोजित हुई थी सीईटी परीक्षा

विभिन्न विभागों के लिए आयोजित हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) सेकेंडरी स्तर  पर 12 वीं पास होना अनिवार्य रखा गया था. साथ ही कुछ पदों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा भी बोर्ड की ओर से अनिवार्य रखा गया था. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड – 2, जमादार ग्रेड – 2 और कांस्टेबल के लिए होने वाली भर्तियों के लिए पात्र होंगे.

आपत्तियों के साथ लगाने होंगे प्रमाणिक तथ्य

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आंसर-की जारी करते हुए जहां 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई है. वहीं आपत्ति लगाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणिक तथ्य भी लगाने होंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. अपलोड किए गए मास्टर प्रश्नपत्र में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है. बोर्ड की ओर से जारी मास्टर आंसर-की के आधार पर भी परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज करवाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img