जेईई मेंस का परिणाम जारी होने के साथ ही पहले सेशन की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. 24 जनवरी से 1 फरवरी तक 7 दिनों तक आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्र एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं. मंगलवार को जारी परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा हासिल की है. ऐसे में 99 प्लस पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों को अब टॉप-5 एनआईटीज में प्रवेश के रास्ते खुल चुके हैं.
टॉप-5 एनआईटीज में मिल सकता प्रवेश
जेईई मेन पहले सेशन में हाई स्कोर करने वाले छात्र अब एडवांस्ड की तैयारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही जिन छात्रों ने 99 से ज्यादा पर्सेंटाइल हासिल की है उन छात्रों के लिए राहत की बात है की अगर एडवांस्ड में पेपर थोड़ा खराब भी होता है तो उसके बाद भी टॉप-5 एनआईटीज में इन छात्रों के रास्ते थोड़े आसान होंगे. इन छात्रों को शीर्ष एनआईटीज में शामिल तिरुचिरापल्ली, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट, जयपुर, कुरुक्षेत्र और ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावना है.
96 से 99 पर्सेंटाइल वालों को भी राहत
जेईई मेन के पहले सेशन में जिन छात्रों के 96 से 99 पर्सेटाइल के बीच हासिल की है उनके पास भी टॉप-20 में प्रवेश मिलने की उम्मीद है. जिन छात्रों के 98 से 99 पर्सेंटाइल हासिल की है उनको टॉप -10 एनआईटीज की कोर ब्रांच मिल सकती है. इसके साथ ही 96 से 98 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों को टॉप-20 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज व अन्य एनआईटी में दाखिला मिल सकता है.
अप्रैल में होगी दूसरे सेशन की परीक्षा
जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन पूरा होने के साथ ही परिणाम जारी हो चुका है. वहीं अब जेईई दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. जिन छात्रों के पहले सेशन में अच्छा स्कोर हासिल नहीं कर पाए हैं वो दूसरे सेशन में स्कोर सुधार कर सकते हैं. दूसरे सेशन में रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी.