क्लैट (CLAT) का परिणाम जारी कर दिया गया है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) की ओर से यह परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. अभ्यर्थियों द्वारा अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालकर CLAT 2023 का स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रकार देखा जा सकता है परिणाम
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को क्लैट 2023 का स्कोर बोर्ड नजर आ जाएगा. अभ्यर्थियों द्वारा यहां से अपना स्कोर चैक किया जा सकता है साथ ही स्कोर को डाउनलोड भी किया जा सकता है. भविष्य के लिए अभ्यर्थी परिणाम का प्रिंट आउट भी संभाल कर रख सकते हैं.
दो स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया हासिल
क्लैट 2023 की परीक्षा परिणाम की अगर बात की जाए तो 19 विद्यार्थियों द्वारा 99.96 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है. जिसमें दो विद्यार्थियों द्वारा 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार दो उम्मीदवारों ने जहां 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है तो वहीं 4 विद्यार्थियों द्वारा 99.99 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है. इसके साथ ही 3 छात्रों द्वारा 99.98 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है. इसके साथ ही 5 विद्यार्थियों द्वारा 99.97 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है. वहीं 5 विद्यार्थियों द्वारा 99.96 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया गया है.
18 दिसम्बर को परीक्षा हुई थी आयोजित
क्लैट 2023 की परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को किया गया था. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑल इंडिाय स्तर पर लॉ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ था. क्लैट परीक्षा का आयोज 23 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों प्रदेशों के 127 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.