कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की दूसरी सूची

राजस्थान में पहली बार 10 हजार 157 पदों पर निकाली गई भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक और सूची जारी कर दी गई है. दस्तावेज सत्यापन के बाद जहां करीब 6 हजार अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई थी तो वहीं 7 फरवरी को करीब 700 और अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की ओर से जारी की गई है. ऐसे में पहली बार निकाली गई इस भर्ती में करीब 700 बेरोजगारों के नियुक्ति के रास्ते साफ हो गए हैं..

पहली बार राजस्थान में निकाली गई है भर्ती

राजस्थान में पहली बार निकाली गई कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का आयोजन साल 2022 में 18 और 19 जून को किया गया था. 10 हजार 157 पदों पर निकाली गई भर्ती का प्रोविजनल परिणाम 31 अगस्त 2022 को किया गया था. साथ ही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी 7 नवम्बर 2022 तक पूरा कर लिया गया था. बोर्ड की ओर से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का परिणाम अलग अलग जारी करते हुए दस्तावेज सत्यापन कार्य भी अलग अलग किया गया था

बोर्ड ने जारी की अंतिम सूची साथ ही फाइनल परिणाम

बोर्ड की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के रिक्त रहे पदों को भरने की कार्रवाई की गई है. जिसके तहत सामान्य प्रक्रिया से इन पदों को भरते हुए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 671 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम से कर्मचारी चयन ने अंतिम परिणाम जारी किया है. इसके साथ ही प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों में से पात्र पाए गए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 159 और अनुसूचित क्षेत्र के 8 कुल 167 अभ्यर्थियों का बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर अंतिम रूप से चयन किया गया है.

2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी थे पंजीकृत

माध्यमिक शिक्षा विभाग में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार 157 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 और अनुसूचित क्षेत्र के 888 पदों पहली बार भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. संभाग स्तर पर 668 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा में 2 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत थे.  बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 पदों पर पात्र पाए गए 5672 और अनुसूचित क्षेत्र के 888 पदों पर 175 कुल 5874 अभ्यर्थियों का श्रेणी वार वरीयता क्रम से चयन कर अभिशंषा माध्यमिक शिक्षा विभाग को भिजवाई जा चुकी है. इसके साथ ही वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता क्रम में वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद पर चयन किया था. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 282 पदों पर 240 जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 13 पदों पर 8 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम में चयन किया गया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img