CUET UG Anwer Key: एनटीए ने दिया आंसर-की आपत्ति दर्ज कराने का एक और मौका, इस बार नहीं देनी होगी फीस

Common University Entrance Test: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर-ग्रेजुएट (Ug) उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का एक और मौका दिया है. इसके लिए एक बार फिर से प्रोविजिनल आंसर-की जारी कर दी है. एजेंसी द्वारा अलग-अलग सब्जेक्ट ग्रुप के लिए रिवाइज्ड प्रोविजिनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी की जा रही है.

इस पर उम्मीदवार फिर से ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. इस बार ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को पहले की तरह फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

1 जुलाई तक दिया था ऑब्जेक्शन का मौका

इसके बाद एनटीए ने प्रोविजिनल आंसर-की 29 जून को जारी करते हुए उम्मीदवारों को 1 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया था. ऑब्जेक्शन की समीक्षा के बाद अब एनटीए सीयूईटी यूजी 2023 की रिवाइज्ड प्रोविजिनल आंसर-की जारी कर रहा है.

यूजीसी ने दी जानकारी

वही दूसरी तरफ CUET यूजी रिजल्ट 2023 को 15 जुलाई तक घोषित किए जाने की संभावनाएं हैं. रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर की जारी किए जाने के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा – ”भले ही आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में एनटीए हर रात रिवाइज्ड प्रोविजिनल आंसर-की जारी करेगा. इन रिवाइज्ड आंसर की पर भी यदि किसी छात्र या छात्रा को ऑब्जेक्शन है तो वे इसे परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे”.

15 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

बता दे की देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भाग ले रहे राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कई निजी विश्वविद्यालयों और इन सभी से सम्बद्ध निजी महाविद्यालयों में संचालित ग्रेजुएट लेवल कोर्स में एडमिशन के लिए इस साल सीयूईटी का आयोजन किया गया है. इस साल 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए सीयूईयूटी यूजी 2023 का आयोजन एनटीए द्वारा 21 मई से 23 जून तक किया गया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img