डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी, सैंकड़ों अभ्यर्थी कर सकेंगे अब आवेदन

शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सैंकड़ों अभ्यर्थियों को आज एक बड़ी राहत मिली है. शिक्षा निदेशालय की ओर से आज डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है. परिणाम जारी होने के बाद अब हजारों अभ्यर्थी फरवरी में आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. आज बीकानेर निदेशालय में निदेशक गौरव अग्रवाल ने परिणाम जारी किया.

18 हजार 174 छात्र हुए उत्तीर्ण, 1686 अभ्यर्थी पूरक घोषित

प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा ( डीएलएड ) द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 में शामिल नियमित कोटे के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा में कुल 20 हजार 219 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 18 हजार 174 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके साथ ही 1686 परीक्षार्थी पूरक घोषित किए गए हैं. परीक्षा का परिणाम 89.88 फीसदी रहा. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 10 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हुआ

10 से 19 नवम्बर को आयोजित हुई थी द्वितीय वर्ष की परीक्षा

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन 10 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया गया था. परीक्षा में करीब 20 हजार छात्र शामिल हुए थे. और इनमें से करीब सभी छात्रों ने 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिनमें से करीब 60 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था. 

परिणाम जारी करने की लम्बे समय से हो रही थी मांग

शिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी के 48 हजार पदों पर 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है जो 19 जनवरी तक चलेगी. लेकिन आवेदन प्रक्रिया में एपीयरिंग का ऑप्शन नहीं आने के चलते ये छात्र शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते पिछले कुछ समय से लगातार डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी करने की मांग उठ रही थी. अपनी मांग को लेकर छात्रों ने शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपे थे.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी प्रमुखता से उठाई थी मांग

डीएलएड के सैंकड़ों छात्रों के भविष्य को देखते हुए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से परिणाम जारी करने के लिए मांग उठाई गई थी. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था. साथ ही मांग उठाई थी की अगर समय पर परिणाम जारी नहीं होता है तो भी रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने आवेदन की अंतिम तिथि से पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img