फायरमैन भर्ती परीक्षा दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी, 600 पदों पर हुई थी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित फायरमैन भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक दुर्गापुरा स्थित बोर्ड कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. बोर्ड की ओर से 600 पदों पर आयोजित इस भर्ती में पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए 1420 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.

बोर्ड की वेबसाइट पर कार्यक्रम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच दो चरणों में की जाएगी. 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाली पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के में 4 अप्रैल, 5 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन 4-4 के ग्रप में किया जाएगा. 

प्रत्येक दिन 200 अभ्यर्थियों की होगी पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रोल नम्बर के हिसाब से बोर्ड ने A,B,C,D ग्रुप में 50-50 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. प्रत्येक दिन 200 चयनित उम्मीदवारों की पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा.

29 जनवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 600 पदों पर आयोजित हुई फायरमैन भर्ती परीक्षा में 18 अगस्त 2022 से 16 सितम्बर 2022 तक आवेदन मांगे गए थे. जिसके बाद बोर्ड ने 29 जनवरी को भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया था. 

दस्तावेज सत्यापन में इन बातों का रखें ध्यान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने वाले  उम्मीदवारों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन में शामिल  होने वाले उम्मीवादरों को विस्तृत आवेदन ऑनलाइन ही भरना होगा जो 28 मार्च से 13 अप्रैल तक भर सकते हैं. साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा. पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदन की दो प्रति के साथ ही शैक्षणिक योग्यता,  आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र प्रमाण पत्र, विशेष योग्यदजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवारत होने संबंधि मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर जाने होंगे. पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होने की स्थिति में आवश्यक दस्तावेज भी साथ ले जाने होंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img