ICSI CS के परिणाम की तिथि तय, इतने दिनों बाद जारी होगा परिणाम

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परिणाम जारी करने की तिथि तय कर दी गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसम्बर परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया जाएगा. 25 फरवरी को परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर आवश्यक डिटेल दाखिल कर परिणाम देख सकते हैं.

25 फरवरी को सुबह 11 बजे जारी होगा परिणाम

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परिणाम को लेकर आईसीएसआई के परिणाम को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसम्बर परीक्षा के रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किया जाएगा, वहीं प्रोफेशनल का रिजल्ट 11 बजे और एग्जीक्यूटिव का परिणाम दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. दिसम्बर परिणाम तिथि के साथ ही संस्थान ने यह भी कहा है कि उम्मीदवारों के अंकों का विषयवार ब्रेक-अप भी icsi.edu पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

26 फरवरी से शुरू होंगे जून सेशन के रजिस्ट्रेशन

दिसम्बर सेशन के परिणाम जहां 25 फरवरी को जारी किया जाएगा. वहीं जून सेशन के रजिस्ट्रेशन भी 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. सीएस एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए अगली परीक्षा 1 से 10 जून 2023 तक होगी. सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोफेशनल परीक्षा रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस जमा की प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी. 

30 दिनों के अंदर करना होगा सम्पर्क

25 फरवरी को परिणाम जारी होने के बाद अगर किसी उम्मीदवार द्वारा रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होने पर उम्मीदवार परिणाम के 30 दिनों के अंदर संस्थान के सम्पर्क कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को exam@icsi.edu पर मेल करना होगा.

ऐसे करें परिणाम चेक

परिणाम जारी करने की तिथि तय होने के साथ ही उम्मीदवार परिणाम  कैसे देख सकते हैं इसकी जानकारी भी साझा की गई है. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जाकर आईसीएसआई सीएस दिसम्बर 2022 पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आईसीएसआई सीएस लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके बाद परिणाम स्क्रिन पर नजर आएगा. जिसको उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img