तकनीकी सहायक पदों पर निकाली गई भर्ती में जहां काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं सहायक परीक्षण अधिकारी भर्ती में 12 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित कर लिया गया है. दोनों भर्ती को लेकर आपके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.
तकनीकी सहायक पदों के लिए काउंसलिंग
आरपीएससी की ओर से भूल जल विभाग में तकनीकी सहायक भू-जल विज्ञान और रसायन के पदों पर निकाली गई भर्ती में काउंसलिंग प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है. जो 24 फरवरी तक जारी रही. काउंसलिंग दो सत्रों में आयोजित की गई. पहले दिन 23 फरवरी को तकनीकी सहायक (भू-जल विभाग) के रोल नम्बर 603502 से 604115 तक एवं तकनीकी सहायक (रसायन) के रोल नम्बर 602038 से 603039 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई. 24 फरवरी को दूसरे दिन शुक्रवार को तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान के रोल नम्बर 604116 से 604765 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई
पहले जारी की जा चुकी थी विचारित सूची
परीक्षा के फलस्वरूप 12 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) के 218 अभ्यर्थियों साथ ही 17 जनवरी 2023 को तकनीकी सहायक (रसायन) के 25 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी.
12 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित
लोक सेवा आयोग की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए सहायक परीक्षण अधिकारी के पदों के लिए पात्रता जांच के बाद आयोग ने 12 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किया है. साक्षात्कार के लिए सफल सभी अभ्यर्थियों के रोल नम्बर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इसके साथ ही आयोग जल्द ही साक्षात्कार की तिथि जारी करेगा.
27 जुलाई 2021 को हुई थी परीक्षा
आयोग की ओर से 27 जुलाई 2021 को संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था. पात्रता जांच के लिए प्रोविजनल सूची 31 मार्च और 19 सितम्बर 2022 को जारी की गई थी. साक्षात्कार के लिए सफल उम्मीदवारों के रोल नम्बर जारी किए गए हैं. इन सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल रूप से सफल माना गया है.