एक और परिणाम में जयपुर का जलवा, इस बार मोहित सुखानी ने नाम किया रोशन

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से दिसम्बर 2022 में आयोजित की गई परीक्षाओं को परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परिणाम में जयपुर चैप्टर से फाइनल के टॉप-50 में 5 विद्यार्थियों और इंटरमीडिएट के परिणाम में टॉप-50 में 12 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर के रहने वाले मोहित सुखानी ने एआईआर (AIR) पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित सुखानी ने 800 में से 568 मार्क्स का स्कोर करते हुए 71 फीसदी आंकों के साथ सफलता प्राप्त की. साथ ही फाइनल में पायल जटयानी ने ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल करते हुए सिटी टॉप किया है.

फाइनल में 20.52. इंटरमीडिएट में 29.83 फीसदी रहा परिणाम

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से जारी परिणाम की अगर बात की जाए तो फाइनल का परिणाम जहां 20.52 फीसदी रहा है वहीं इंटरमीडिएट का परिणाम 29.83 फीसदी रहा है. पिछले साल की अगर बात की जाए तो परिणाम में इंटरमीडिएट में 7.61 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं फाइनल में 0.79 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पिछले साल के मुकाबले एआईआर में विद्यार्थियों की संख्या भी 8 बढ़ी है.

31 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2023 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक ही है.

फाइनल और इंटरमीडिएट में टॉप-50 में शामिल जयपुर के छात्र

परिणाम की अगर बात की जाए तो फाइनल में टॉप-50 में जयपुर के 5 छात्रों और इंटरमीडिएट में 12 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. फाइनल में पायल जटयानी 16वीं रैंक, सुरेन्द्र तेजवानी 18वीं रैंक, मनु शर्मा 43वीं रैंक, प्रियांशी गुप्ता 45वीं रैंक और हर्षित अग्रवाल ने 49वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ ही इंटरमीडिएट में मोहित सुखानी प्रथम रैंक, हिमांशु वर्मा 12वीं रैंक, त्रिशिर गोयल 13वीं रैंक, कनिका अग्रवाल 28वीं रैंक, दिनेश मेठवानी 29वीं रैंक, तनिषा जैन 31वीं रैंक, यश कुमार 35वीं रैंक, खुशी चौधरी 39वीं रैंक, साहिल खनवानी और साक्षी जैन 43वीं रैंक, सिद्धी अग्रवाल 49वीं रैंक, अंचित अग्रवाल ने 50वीं रैंक हासिल की.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img