जेईई मेन 2023 का परिणाम जारी, 25 फीसदी स्टूडेंट्स ने किया एडवांस के लिए क्वालिफाइ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 29 अप्रैल शनिवार को जेईई मैन 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी परीक्षा के परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी की गई है. इस साल दोनों सेशन में मिलाकर कुल 11 लाख 12 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से ढाई लाख परीक्षार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालिफाई किया. 

11 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

गौरतलब है कि इस साल जेईई मेन 2023 में दोनों सेशन में मिलाकर करीब 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2 लाख से अधिक है. पिछले साल कुल 9 लाख 5 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल तक 80 से 82 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते थे, इस वर्ष यह संख्या 95 प्रतिशत तक रही. इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेईई-मेन के आधार पर एडवांस्ड पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 30 अप्रैल से 7 मई के मध्य आवेदन कर सकते हैं.

एडवांस्ड पात्रता की हासिल

इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण ही कटऑफ भी बढ़ी. जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष सभी कैटेगरी मिलाकर 2.5 लाख विद्यार्थियों को एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई किया गया है. इसमें ओपन कैटेगरी से 1 लाख एक हजार 250 ईडब्ल्यूएस से 25 हजार, ओबीसी के 67 हजार 500, एससी के 37 हजार 500 तथा एसटी कैटेगरी के 18 हजार 750 स्टूडेंट्स क्वालीफाई किया. 

इस प्रकार रही कट ऑफ

इस साल सामान्य श्रेणी की कटऑफ 90.7788642, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 75.6229025, ओबीसी की कटऑफ 73.6114227, एससी की कटऑफ 51.9776027, एसटी की कटऑफ 37.2348772 रही.

पिछले साल यह रही थी कट ऑफ

वहीं पिछले साल इन्हीं कैटेगरी की कटऑफ ओपन कैटेगरी में कटऑफ 88.41, ईडब्ल्यूएस की 63.11, ओबीसी की 67.00, एससी 43.08, एसटी की 26.73 कटऑफ रही थी. 

एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाई कटऑफ

इस वर्ष ओपन की एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई कटऑफ 2.3. ईडब्ल्यूएस की 12, ओबीसी की 6 एससी की 8 व एसटी की 11 पर्सेन्टाइल कटऑफ में बढ़ोतरी हुई

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img