जेईई-मेन रिजल्ट जारी, इन छात्रों ने राजस्थान का नाम किया रोशन, ऑल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार 29 अप्रैल सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी. परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है. 

इशान खंडेलवाल को ऑल इंडिया 11वीं रैंक

एलन के सीनियर वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी ने बताया कि एलन कॅरियर इस्टीट्यूट जयपुर के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित की है. छात्र इशान खंडेलवाल ने ऑल इंडिया रैंक 11 प्राप्त की है. 100 पर्सेन्टाइल के साथ इशान ने फीजिक्स में 100, मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल तथा कैमेस्ट्री में 99.99 पर्सेन्टाइल हासिल की है. इसके साथ ही सुयश कपूर ने आल इंडिया रैंक-91 हासिल की. टॉप-100 में 2 स्टूडेंट्स रहे. वहीं एलन जयपुर के कार्तिक शारदा ने 139वीं रैंक प्राप्त की है. टॉप-500 में 12 स्टूडेंट्स और टॉप-1000 में 22 स्टूडेंट्स एलन जयपुर से हैं. 

ऑल इंडिया टॉप-5 में एलन के तीन स्टूडेंट्स

इसी तरह नेशनल रिजल्ट्स में एलन स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है. क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने जेईई मेन में स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है. एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की. इसी तरह क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है.

मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को दी बधाई

एलन जयपुर के विद्यार्थियों द्वारा परिणाम में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद एलन की जयपुर ब्रांच में विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया है. इस दौरान विद्यार्थियों बताया की समय बद्ध तरीके से पढ़ाई करने के साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी. इसके साथ ही सफलता का श्रेय अपने गुरु और परिजनों को छात्रों ने दिया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img