राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 436 युवाओं को नियुक्ति की सौगात दी गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दो भर्ती परीक्षाओं को अंतिम परिणाम जारी किया है. जिसमें पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2018 का परिणाम जारी किया है. 460 पदों पर निकाली गई लाइब्रेरियन भर्ती में अंतिम परिणाम जारी करते हुए 401 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. वहीं 43 पदों पर निकाली गई जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर 35 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन किया गया है.
460 पदों पर आयोजित हुई थी लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 460 पदों पर पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड परीक्षा परीक्षा का आयोजन 11 सितम्बर 2022 को किया गया था. दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का परिणाम 14 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था. नॉन टीएसपी के 394 पदों और टीएसपी के 66 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. भर्ती के लिए 26 मई से 24 जून 2022 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए थे.
लम्बे समय से हो रही थी मांग
लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड भर्ती की अगर बात की जाए तो 460 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में दस्तावेज और पात्रता जांच का परिणाम 14 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया था. इसके बाद से ही अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से युवाओं में आक्रोश था. अंतिम परिणाम को लेकर कई बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी सौंपे गए तो वहीं शिक्षा मंत्री को भी दर्जनों बार ज्ञापन सौंपा गया था.
5 साल बाद पूरी हुई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती
साल 2018 में 43 पदों पर निकाली गई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती भी आखिरकार 5 साल बाद पूरी हो गई है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 43 पदों पर निकाली गई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया गया. जूनियर इंस्ट्रक्टर के 43 पदों पर निकाली गई भर्ती में नॉन टीएसपी के 34 पदों और टीएसपी के 9 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. अंतिम परिणाम में नॉन टीएसपी के 34 पदों के मुकाबले 29 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. वहीं टीएसपी के 9 पदों के मुकाबले 6 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
अप्रैल 2014 में निकाली गई थी भर्ती
43 पदों पर जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती साल 2018 में निकाली गई थी. बोर्ड की ओर से 25 अप्रैल 2018 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था.