NEET Result 2023: जयपुर के पार्थ खंडेलवाल ने नीट रिजल्ट में हासिल की 10वीं रैंक, देखें टॉप-10 मेरिट लिस्ट

मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के नतीजे जारी कर दिए हैं। राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स न्यूज़ रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में शामिल हुए हैं। राजस्थान के जयपुर में रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने नीट में 10 रैंक हासिल की है।

मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने न्यूज़ के नतीजे जारी कर दिए हैं जिसमें राजस्थान के साथ स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में शामिल हुए हैं। राजस्थान के जयपुर में रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने नीट में 10 वीं रैंक हासिल की है। पार्थ खंडेलवाल ने सेंट जेवियर स्कूल से अपने स्कूलिंग की है। पार्थ खंडेलवाल ने 12वीं में 90 फ़ीसदी अंक हासिल करे थे और दसवीं में 96.5 के अंक हासिल किए हैं। पार्थ खंडेलवाल ने बताया कि पढ़ाई का कोई भी शॉर्टकट नहीं है और वे रोजाना क्लास और कोचिंग में 12 घंटे पढ़ते थे। लगातार कठिन मेहनत के बाद मुझे 12 घंटे पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होती थी। एग्जाम में 5 सावन उन्हें ऐसे लगे जिनके जवाब में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। मैं कॉन्फिडेंट नहीं था कि मैं सही जवाब दे रहा हूं कि नहीं। पार्थ खंडेलवाल अब दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहते हैं। न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं।

तमिलनाडु के प्रबंधन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

जाने क्या रही नेट की कटऑफ

जनरल 50% कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ

जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ

एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ

एससी 40th कट ऑफ परसेंटाइल 136-107

एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ

ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img