राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक ( लैब असिस्टेंट) भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड की ओर से 866 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन करते हुए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा भी संबंधित विभाग को भेज दी गई है.
अंतिम चयन के बाद 153 पद रहे खाली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक भर्ती में अंतिम चयन के बाद 153 पद खाली रह गए हैं. 1 हजार 19 पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती में पदों के मुकाबले महज 866 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. ऐसे में कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के बाद प्रयोगशाला सहायक भर्ती में अंतिम चयन के बाद 153 पद खाली रह गए हैं.
माध्यमिक शिक्षा में सबसे ज्यादा पद
1 हजार 19 पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती में 866 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. इन चयनित अभ्यर्थियों में माध्यमिक शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक के लिए 369 पदों और कृषि विभाग के लिए 10 पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. इसके साथ ही कॉलेज शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 283 अभ्यर्थियों, भूगोल के पद पर 113 अभ्यर्थियों और गृह विज्ञान के पद पर 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसी के साथ राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विज्ञान पद पर 12 अभ्यर्थियों और कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
इस प्रकार रही थी भर्ती
1019 पदों पर निकाली गई प्रयोगशाला सहायक भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2022 से शुरू की गई थी. भर्ती के लिए आवेदन 23 अप्रैल 2023 तक चली थी. इसके साथ ही साल 28,29 और 30 जून 2022 को प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सितम्बर 2022 में भर्ती का प्रारंभिक परिणाम जारी किया गया था. इसके बाद प्रारंभिक परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की गई. दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित विभागों को भेजी गई है.