राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग के लिए आयोजित कनिष्ठ भू-भौतिकविद् के पदों पर संवीक्षा भर्ती 2022 का परिणाम जारी करते हुए पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी कर दी गई है. आरपीएससी की ओर से भू-भौतिकविद् के पदों पर 18 अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की सूची जारी की गई है. इसके साथ ही आरपीएससी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
18 अभ्यर्थियों के रोल नम्बर जारी
आरपीएससी की ओर से 18 अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची. इस सूची में आरपीएससी की ओर से रोल नम्बर जारी किए गए हैं. रोल नम्बर 600013, 600022, 600033, 600040, 600043, 600044, 600064, 600069, 600090, 600104, 600115, 600122, 600131, 600142, 600153, 600159, 600164, 600176 को पात्रता जांच के लिए शामिल किया गया है.
आरपीएससी ने जारी किए दिशा निर्देश
आरपीएससी की ओर से सूची जारी करते हुए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. आरपीएससी ने निर्देश जारी करते हुए कहा “सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित की जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है, साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. साक्षात्कार के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों, नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी. तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा.
1 अगस्त को हुई थी संवीक्षा भर्ती परीक्षा
आरपीएससी की ओर से भू जल विभाग में विभिन्न पदों पर संवीक्षा भर्ती की गई थी. 53 खाली पदों पर भू-भौतिकविद्, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक और तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नोटिफिकेशन के आधार पर 3 फरवरी 2022 से 3 मार्च 2022 तक आवेदन लिए गए थे. जिसके बाद 1 अगस्त 2022 को संवीक्षा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.