2 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिर पूरी होने जा रही भर्ती, जानिए कब मिलेगी नियुक्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती आखिरकार करीब 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अब पूरी होने जा रही है. दो चरणों में आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है. और अब जनवरी के पहले सप्ताह तक जिला आवंटन के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी.

कब हुई विज्ञप्ति जारी अब कब कब हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का विज्ञापन अप्रैल 2021 को जारी किया गया. विज्ञप्ति के तहत 3 हजार 896 पदों पर भर्ती करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में दो चरण रखे गए थे. जिसमें प्रारम्भिक परीक्षा बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर 2021 को आयोजित आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 13 लाख से ज्यादा आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्राप्त हुए थे.

जनवरी 2022 को मिला था 1500 और पदों का तोहफा

3 हजार 896 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 10 जनवरी का दिन काफी खास रहा. सरकार की ओर से प्रारम्भिक परीक्षा के बाद बेरोजगारों को नए साल का तोहफा देते हुए ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 1500 पदों की बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी के पदों की संख्या बढ़कर पहुंच गई 5 हजार 396.

मुख्य परीक्षा में शामिल हुए करीब पौने दो लाख अभ्यर्थी

ग्राम विकास अधिकारी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई 2022 को किया गया. मुख्य परीक्षा में करीब 1 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा में सफल 2 गुना अभ्यर्थियों का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया गया. जिसके तहत सफल अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 6 अगस्त से 23 अगस्त के बीच बुलाया गया. दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड की ओर से 25 नवम्बर को अंतिम परिणाम जारी किया गया.

जनवरी तक मिल जाएगी नियुक्ति

अप्रैल 2021 में निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के जनवरी 2023 में पूरा होने की संभावना नजर आ रही है. वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में मेरिट के आधार पर नियुक्ति जिले का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से DOPT द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह तक होने की संभावना है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img